dsssfeedback@gmail.com
 97284-30958


Regarding Holiday

Posted on: 07-09-2025

आदरणीय अभिवावकगण आपको सूचित किया जाता है कि माननीय उपायुक्त, सिरसा के आदेशानुसार, भारी वर्षा की स्थिति को देखते हुए जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय दिनांक 08.09.2025 (सोमवार) तथा 09.09.2025 (मंगलवार) को बंद रहेंगे। इस लिए दिनांक 08.09.2025 (सोमवार) तथा 09.09.2025 (मंगलवार) को विद्यालय में अवकाश रहेगा। बच्चों का Homework मोबाइल एप के जरीए आपके पास पहुँच जाएगा। कृपया बच्चों को Homework करवाना सुनिश्चित करें। धन्यवाद।